बिजवासन रेलवे स्टेशन को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए PWD की नई फ्लाईओवर योजना, खत्म होगा जाम

दिल्ली के बिजवासन रेलवे स्टेशन को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ट्रैफिक कम करने और यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य से एक नया फ्लाईओवर बनाने की योजना बना रहा है। दिल्ली सरकार ने महिपालपुर (NH-48) और बिजवासन रेलवे ओवरब्रिज के बीच फ्लाईओवर निर्माण की संभावनाओं का सर्वे शुरू करने का फैसला किया है।

इसका उद्देश्य नजफगढ़-कपासहेड़ा रोड के 5.5 किलोमीटर हिस्से को जाम-मुक्त बनाना है, जो NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे के बीच पड़ता है। नजफगढ़-कपासहेड़ा रोड समालखा से शुरू होकर भरथल, बिजवासन, सेक्टर-28 और छावला होते हुए नजफगढ़ तक जाती है। हालांकि इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 15-16 किलोमीटर है, अधिकारियों के अनुसार सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम महिपालपुर और बिजवासन ओवरब्रिज के बीच होता है।

वाहन चालकों को होगा फायदा
दिल्ली की नजफगढ़-कपासहेड़ा रोड पुरानी दिल्ली-गुड़गांव रोड को भी जोड़ती है। बिजवासन रेलवे स्टेशन के पास बना 800 मीटर लंबा और चार लेन का मौजूदा फ्लाईओवर लगभग 10-12 साल पुराना है। गाड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में अब भारी ट्रैफिक जाम लगने लगा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने बताया कि वे जल्द ही एक प्राइवेट एजेंसी को काम पर लगाएंगे, जो यह जांचेगी कि जाम कैसे कम किया जा सकता है। एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, जब यह नया फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, तो वाहन चालकों के पास द्वारका के अलग-अलग सेक्टरों तक पहुंचने के लिए नया रास्ता होगा। इससे उन्हें केवल NH-48 या द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, और यात्रा का समय भी कम होगा।

अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से राहगीरों को काफी सुविधा होगी। जो लोग द्वारका जाना चाहते हैं, वे महिपालपुर से नजफगढ़-कपासहेड़ा रोड के माध्यम से सीधे अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। इस नए फ्लाईओवर के जरिए लोग यशोभूमि (कन्वेंशन सेंटर), सेक्टर-28, पोचनपुर और द्वारका के अन्य इलाकों तक पहुंच सकते हैं। द्वारका जाने वाली गाड़ियों को NH-48 (हाईवे) पर पहुंचने से पहले ही दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया जाएगा, जिससे हाईवे के करीब 1.5 किलोमीटर हिस्से पर गाड़ियों का दबाव कम हो जाएगा। अधिकारी ने कहा कि सुबह और शाम के समय, जब हाईवे पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है, तब इस बदलाव से जाम में काफी कमी आएगी और लोगों का समय बचेगा।

बिजवासन फ्लाईओवर भी लंबा होगा
नए फ्लाईओवर के निर्माण के साथ-साथ मौजूदा बिजवासन फ्लाईओवर को भी लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा करने की योजना बनाई गई है। केंद्र सरकार 728.92 करोड़ रुपये की लागत से बिजवासन रेलवे स्टेशन को एक बड़े ट्रांसपोर्ट हब में बदल रही है। इसका उद्देश्य दिल्ली के अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करना है। नए हब में 8 प्लेटफॉर्म होंगे और यात्रियों के लिए हवादार कॉन्कोर्स बनाया जाएगा। इसके अलावा, स्टेशन परिसर में दुकानें और व्यापारिक क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे। प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन को दिल्ली मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा, ताकि लोग आसानी से आ-जा सकें और यातायात सुगम हो।

PWD अधिकारियों के अनुसार, बिजवासन रेलवे स्टेशन आने वाले समय में IGI एयरपोर्ट के लिए मुख्य रेलवे हब बनेगा। साथ ही, इसे हरियाणा में बन रहे ‘हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर’ से भी जोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के इस विशाल विस्तार को देखते हुए नया फ्लाईओवर अत्यंत जरूरी है। इससे भविष्य में स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और ट्रैफिक सुगमता बनी रहेगी।

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *