नए साल पर खूब छलके जाम, नोएडा में 2 दिन में 35 करोड़ रुपये की शराब गटक गए लोग

नए साल के जश्न में इस बार भी लोगों ने जमकर जाम छलकाए। 31 दिसंबर की रात और 01 जनवरी को गौतमबुद्ध नगर जिले में लोगों ने करीब 7 लाख लीटर से अधिक शराब गटक ली। इसकी अनुमानित कीमत 35 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शराब की यह खपत पिछले वर्षों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। नए साल की पूर्व संध्या और पहले दिन जिले भर की शराब दुकानों और बार में भारी भीड़ देखने को मिली। कई जगहों पर देर रात तक शराब की बिक्री होती रही।

अधिकारियों के अनुसार, वीकेंड, नए साल का उत्साह और बड़ी संख्या में पार्टियों के आयोजन के चलते शराब की मांग में जबरदस्त उछाल आया। इससे आबकारी विभाग के राजस्व में भी बड़ा इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, शराब की खपत के मामले में यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। वर्ष 2025 में इन्हीं दो दिनों में जिले में करीब 3 लाख लीटर शराब की बिक्री हुई थी, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये थी।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कुल 544 शराब की दुकानें संचालित हैं, जबकि जिले में करीब 150 क्लब और बार हैं। नव वर्ष के जश्न के दौरान क्लबों को रात 11 बजे तक और बार को रात 2 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की रात अकेले जिलेभर में करीब 4 लाख लीटर से अधिक शराब की बिक्री हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 23 करोड़ रुपये है। वहीं 1 जनवरी को भी दिनभर शराब की भारी बिक्री दर्ज की गई, जिससे कुल आंकड़ा 7 लाख लीटर के पार पहुंच गया।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 01 जनवरी को भी जिले में 3 लाख लीटर से अधिक शराब बिकी। दोनों दिनों को मिलाकर आबकारी विभाग को शराब बिक्री से करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। अगर क्रिसमस की बात करें तो 24 और 25 दिसंबर को भी जिले में शराब की बिक्री काफी अधिक रही। इन दो दिनों में करीब 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।

सर्दी के मौसम के चलते बीयर की बिक्री अपेक्षाकृत कम रही, हालांकि नववर्ष के जश्न में लोगों ने बीयर भी जमकर पी। गौतमबुद्ध नगर के क्लब और बार हर साल नए साल के जश्न के लिए लोगों की पहली पसंद बने रहते हैं। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सोनीपत समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा साल के पहले दिन बाहर जाकर खाने-पीने और जश्न मनाने का चलन भी शराब और मनोरंजन उद्योग की बिक्री को बढ़ाता है। नए साल पर क्लब और बार ही नहीं, बल्कि होटल और रेस्तरां भी पूरी तरह फुल नजर आए।

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *