रायगढ़ में लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त अभियान चलाया है। 10 से 40 हजार रुपये तक के बकायेदारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग ने जांच शुरू की और दूसरे जिले से आई विशेष टीमों ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।
दो दिनों के भीतर शहर में कुल 298 बिजली कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 153 बकायेदारों से लगभग 37 लाख रुपये की वसूली भी की गई है। अधिकारियों के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सोमवार से शुरू किया गया, जिसके लिए दूसरे जिले से 12 टीमें रायगढ़ पहुंचीं। पहले दिन 174 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जिनमें से 77 बकायेदारों से करीब 21 लाख रुपये की वसूली हुई। दूसरे दिन 207 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई थी, जिसमें से 124 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए।
दूसरे दिन की कार्रवाई में 76 उपभोक्ताओं से लगभग 16 लाख रुपये की वसूली की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। बिना बिजली बिल जमा किए विद्युत उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter