छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक बड़ी खबर है. आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर एनकाउंटर में मारे गए मोस्ट वांटेड एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली हिडमा और उसकी पत्नी का शव उसके गांव पूवर्ती में पहुंचा है.
पूवर्ती गांव पहुंचा नक्सली हिडमा और उसकी पत्नी का शव,
सुरक्षागत कारणों से फिलहाल दोनों के शव को सीआरपीएफ के कैंप में रखा गया है. आज भारी सुरक्षा के बीच दोनों का अंतिम संस्कार होगा. थोड़ी देर में दोनों के शव को उनके घर ले जाया जाएगा. फिर ग्रामीण रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार होगा. माड़वी हिडवा को देखने परिजनों के अलावा बड़ी संख्या ग्रामीण इकट्ठा हो रहे हैं.
दो दिन पहले मारा गया था
दरअसल मंगलवार को आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा को ग्रेहाउंड और सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. उसके साथ उसकी पत्नी और बाकी साथी भी मारे गए थे. अब तक आंध्र प्रदेश पुलिस की कस्टडी में हिडमा और उसकी पत्नी का शव था. वहां सारी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद हिड़मा को उसके गांव पूवर्ती लाया गया है.
मां का रो-रोकर बुरा हाल
इधर हिड़मा से लगातार सरेंडर करने की अपील कर रही उसकी मां को जब हिड़मा के एनकाउंटर की खबर पता चली तो उसका रो-रो कर बुरा हो गया. वह सिर्फ एक बात ही कहती रही उससे कई बार मैंने सरेंडर के लिए कहा लेकिन वो माना नहीं.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter