ट्रेन और प्लेटफार्म गैप के बीच गिरी महिला, चढ़ने के दौरान फिसला पैर, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहडोल से नागपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय एक बुजुर्ग महिला का पैर फिसल गया। वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच गिर गई। गनीमत से ट्रेन उस समय प्लेटफार्म पर खड़ी थी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अन्य यात्रियों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में महिला को मामूली चोट आई है, और प्राथमिक इलाज के बाद महिला पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। फिलहाल रेलवे मंडल को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

यात्रियों की सतर्कता से बची जान
इस घटना में मौके पर मौजूद यात्रियों की सतर्कता और साहस काबिले-तारीफ रही। यदि वे कुछ पल भी देर करते, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। यात्रियों ने बिना घबराए बुजुर्ग महिला को ट्रेन से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि हम सभी को रेलवे स्टेशनों पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। केवल रेलवे अधिकारियों पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं होता, आम जनता की तत्परता भी कई बार जिंदगियाँ बचा सकती है।

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *