जालौन। जिले में शादी के करीब 20 साल बाद एक अधेड़ महिला पर प्रेम का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने अपने तीन बच्चों की भी परवाह नहीं की। मामला कोतवाली तक पहुंचा, जहां कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
महिला का दिल नहीं पसीजा
तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इस दौरान कोतवाली परिसर में मौजूद उसके बच्चे फूट-फूटकर रोते रहे, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा। भावनात्मक तनाव के चलते उसकी एक बच्ची कोतवाली में ही बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे पुलिसकर्मियों ने संभाला।
छानबीन में जुटी पुलिस
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर हवालात भेज दिया, इसके बावजूद महिला अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई। घटना ने पुलिस के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों को भी हैरान कर दिया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter