इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहा दूसरा टेस्ट मैच इतिहास में दर्ज हो गया है। इंग्लिश टीम ने इस मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 4.2 ओवर में 50 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले भी किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम ही नाम था.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार ये कारनामा किया है. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में 2002 में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 4.6 ओवर में 50 रन जड़ दिए थे. और उससे भी पहले 1994 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे. श्रीलंका भी एक बार ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. उसने कराची में 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 5.2 ओवर में ये रिकॉर्ड बनाया था. जबकि भारत इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में चेन्नई में ये कीर्तिमान बना चुका है. टीम इंडिया ने 5.3 ओवर में ये रिकॉर्ड बनाया था.
विकेट गिरने के बावजूद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
मैच की बात करे तो इस मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर जैक क्रॉली खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. हालांकि, बेन डकेट पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग से अपनी टीम के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर दिया. डकेट ने टेस्ट में भी टी20 जैसी बैटिंग की. इंग्लैंड ने जब पांचवें ओवर में 50 रन पूरे किए तो बेन डकेट 14 गेंद में 33 रन पर थे. उनके साथ ओली पोप 9 गेंद में 16 रन पर थे.