Breaking News

UP STF की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर: यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने थाना सूरजपुर क्षेत्र से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध तरीके से अंग्रेजी और देशी शराब बनाने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कमल, निखिल सोनी, अमित यादव और गोविंद चौरसिया शामिल हैं।

एसटीएफ के अनुसार, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे 100% अल्कोहल स्पिरिट खरीदते थे और उसमें पानी और रंग मिलाकर नकली शराब तैयार करते थे, जिसे फिर बाजार में बेचते थे।

एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब इन आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *