Sunny Deol Dyslexia: धर्मेंद्र के दोनों बेटों के लिए ये साल बेहतरीन रहा है. जहां बॉबी देओल (Sunny Deol) ‘एनिमल’ (Animal) से आग लगाए हुए हैं तो वहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ ने ऐसा गदर बॉक्स ऑफिस पर काटा था कि उसकी गूंज अब भी है. सनी की इस फिल्म ने कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस हिला डाला, जिसने उनके करियर में फिर से जान फूंक दी. लेकिन क्या आपको पता है एक वक्त ऐसा था कि सनी देओल डायलॉग बोलना तो दूर उसे पढ़ तक नहीं पाते थे. इस बात का खुलासा सनी देओल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया.
इस बीमारी का शिकार थे सनी
सनी देओल (Sunny Deol) ने बॉम्बे टाइम्स से खुलकर बात की. इस दौरान एक्टर ने कहा- ‘मैं डिस्लेक्सिक हूं. इसी वजह से ठीक से पढ़ लिख नहीं पाता और बचपन में मेरी समस्या रही है. पहले हमें नहीं पता था ये क्या है लोग क्या सोचते थे. मुझे हमेशा अपने डायलॉग्स हिंदी में मिलते हैं और मैं इसे पढ़ने में अपना वक्त लेता हूं.’
राजवीर से भी है इससे पीड़ित
सनी देओल ने इससे पहले बेटे राजवीर की बीमारी की बात की थी. सनी ने कहा था कि राजवीर भी उनकी तरह बचपन में डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे. इसके साथ ही सनी देओल ने अपने किरदार के बारे में बात की. सनी ने कहा कि किसी भी रोल को समझकर उसे आत्मा से प्ले करने की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप कोई बायोपिक किरदार निभा रहे हैं तो बात अलग है. बॉर्डर में मैंने ब्रिगेडिर कुलदीप सिंह चंदपुरी का रोल निभाया था. मैंने उनकी नकल की थी.
Realme ने लॉन्च किया 14 हजार से सस्ता 5G फोन, धांसू डिजाइन के साथ पाएं गजब फीचर्स
वर्कफ्रंट
सनी देओल की फिल्मों की बात करें तो उनकी झोली में ‘सफर’, ‘लाहौर’ और ‘बाप’ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी ‘बॉर्डर 2’ को लेकर जल्द हामी भर सकते हैं. इसके अलावा सनी के पास आमिर खान की फिल्म है.