Breaking News

MD. Siraj बने DSP, क्रिकेट के साथ तेलंगाना पुलिस में निभाएंगे अहम जिम्मेदारी…

MD. Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को DSP के पद पर नियुक्त किया गया है. शुक्रवार (11 अक्टूबर) को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा, जिससे उन्होंने आधिकारिक रूप से पुलिस उपाधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर तेलंगाना सरकार ने सिराज को ग्रुप-1 की नौकरी देने की घोषणा की थी. इसके अलावा, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन को भी DSP कैडर में ग्रुप-1 की नौकरी दी गई थी. इसके लिए राज्य सरकार ने तेलंगाना (सार्वजनिक सेवाओं में नियुक्तियों का विनियमन, स्टाफ पैटर्न और वेतन संरचना का युक्तिकरण) अधिनियम 1994 में संशोधन किया. निकहत जरीन ने 18 सितंबर को कार्यभार संभाला था, और अब सिराज की भी नियुक्ति हो गई है.

सिराज को तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में 600 वर्ग गज जमीन भी आवंटित की है, जहां वह अपना घर बनाएंगे.

मोहम्मद सिराज बांग्लादेश के खिलाफ चल रही 3 टी20 मैचों की सीरीज में आराम करेंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में खेलते नजर आएंगे. सिराज ने नवंबर 2017 में कीवियों के खिलाफ डेब्यू किया था और अब तक 29 टेस्ट में 78, 44 ODI में 71, और 16 टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट झटके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *