Breaking News

ब्राउन शुगर तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुख्य सरगना यूपी से गिरफ्तार, गैंग को ऑपरेट करता था ‘गुरुजी’, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कर चुका है तस्करी

छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस ब्राउन शुगर की तस्करी के खिलाफ END टू END मुहिम कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस को ब्राउन शुगर के अंतर्राज्यीय सरगना को उत्तरप्रदेश से गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है. मामला 9 लाख रुपए से भी ज्यादा के ब्राउन शुगर के तस्करी से जुड़ा है. इस मामले में मुंगेली पुलिस अपचारी सहित 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अब मुख्य सरगना ‘गुरुजी’ प्रमोद शर्मा को उत्तरप्रदेश से गिरफ़्तार किया गया है. खबर ये भी है कि दो -एक दिन में इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में 13 अक्टूबर-2024 को जिले के साइबर सेल की टीम एवं थाना जरहागांव को मुखबीर के जरिए ब्राउन शुगर की तस्करी होने की सूचना मिली. इस पर घेराबंदी कर 05 आरोपियों से 46 ग्राम (कीमत -9 लाख से भी ज्यादा) अवैध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. ब्राउन शुगर को उत्तरप्रदेश के बनारस से लाए थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने गैंग का मुख्य सरगना ‘गुरुजी’ प्रमोद शर्मा उर्फ पप्पू महराज पिता ओंकार नाथ शर्मा उम्र 64 साल निवासी लोधीपुर, थाना जमानिया जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश को बताया.

तत्काल पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम मुख्य आरोपी की तलाश में बनारस उत्तरप्रदेश रवाना किया. टीम ने आरोपियों द्वारा बताये पते पर रेड कार्रवाई की, जिसमें गैंग के मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा गया. मुख्य सरगना को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए मुंगेली लाया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने गैंग ऑपरेट करना कबूल किया. उसने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से अवैध ब्राउन शुगर का तस्करी मेरे नेतृत्व में कराया जाता रहा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले जैसे बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा में भी ब्राउन शुगर की तस्करी करना भी कबूल किया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक सुशील बंछोर,एवं साइबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक मनीष सिंह सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *