Breaking News

18-19 अक्टूबर को रायपुर मंडल की 4 ट्रेनें कैंसिल: भाटापारा और हथबंद बीच गर्डर लॉन्चिंग, ब्लॉक के चलते रद्द की गई गाड़ियां

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत शुक्रवार को चार ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं दो ट्रेनों के समय में बदलाव की सूचना दी गई है। ऐसा भाटापारा और हथबंद रेलवे स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग का कार्य, तीसरी अप और मिडिल लाइन पर ब्लॉक के चलते किया जा रहा है। गर्डर लॉन्चिंग का कार्य 17 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे से 18 अक्टूबर की रात 2 बजे तक यानी 4 घंटे तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा ।

रेल प्रशासन की सूचना के मुताबिक लेवल क्रासिंग पर गर्डर लॉन्चिंगसे आने वाले दिनों में सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्बाध और सुरक्षित होगा ।

ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी-

  • 18 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।
  • 18 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।
  • 19 अक्टूबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी।
  • 19 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी।

बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां-
17 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रित किया जाएगा। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *