Breaking News

शरद पवार की पार्टी कराएगी कुंवारों की शादी, युवाओं को रोजगार भी देगी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का प्रचार जारी है। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए एक से बढ़कर एक वादे कर रहे हैं। इस बीच एनसीपी (NCP)-शरदचंद्र पवार पार्टी के बीड जिले के परली से चुनाव लड़ रहे राजेसाहेब देशमुख ने कुंवारों (अविवाहित) युवाओं से अनोखा वादा कर डाला। राजेसाहेब देशमुख ने विधानसभा चुनाव जीतने पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुंवारों का विवाह कराने का वादा किया है। देशमुख के इस बयान का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया।

राजेसाहेब देशमुख ने दावा किया कि मुंडे निर्वाचन क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं ला पाए और इसलिए नौकरी नहीं होने के कारण स्थानीय युवकों के विवाह में मुश्किल आ रही है। राजेसाहेब देशमुख ने कहा, “अगर मैं विधायक बन गया तो सभी कुंवारों का विवाह कराऊंगा। हम युवाओं को काम देंगे। लोग (दुल्हन की तलाश कर रहे व्यक्ति से) पूछते हैं कि क्या उसके पास कोई नौकरी है या क्या उसका कोई व्यवसाय है, जब जिले के संरक्षक मंत्री (धनंजय मुंडे) के पास खुद कोई व्यवसाय नहीं है तो आपको क्या मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि मुंडे निर्वाचन क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं ला पाए और इसलिए नौकरी नहीं होने के कारण स्थानीय युवकों के विवाह में मुश्किल आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस मुश्किल से निपटना है तो मुझे यहां से जिता दीजिए।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. परली में देशमुख के मुख्य प्रतिद्वंद्वी राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे हैं जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *