Breaking News

Maharashtra Election: मुंबई पुलिस ने बरामद किए 2.3 करोड़ रुपये,12 गिरफ्तार

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में 12 लोगों से 2.3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं. पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को बताया कि बीते गुरुवार की रात, लोकमान्य तिलक मार्ग थाना पुलिस और निर्वाचन अधिकारियों की एक टीम ने कुछ लोगों को रोका.

पुलिस ने कहा 2.3 करोड़ रुपये की नकदी लेकर जा रहे थे नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दे पाए और न ही वे इतनी बड़ी रकम लेने का कोई कारण बता पाए. राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण EC के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर भी सतर्क हैं. पुलिस की मानें तो आज शुक्रवार की सुबह तक की गई कागजी कार्रवाई और पूछताछ के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो नकदी ले जा रहे बारह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो बाद में आयकर विभाग को जांच के लिए सौंप दिया गया.

जानकारी दें कि 15 अक्टूबर से 4 नवंबर तक महाराष्ट्र में 252 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं जब्त की गईं, इसमें नकदी समेत 63.47 करोड़ रुपये की शराब, 33.73 करोड़ रुपये की शराब, 32.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 83.12 करोड़ रुपये की चांदी और सोने की कीमतें शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *