Breaking News

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मारपीटः पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने असेंबली को बनाया जंग का मैदान, वीडियो देखकर आपको भी होगी शर्मिंदगी

आर्टिकल-370 को लेकर पिछले तीन दिन से जम्मू-कश्मीर विधानसभा जंग का मैदान बना हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में हर दिन तकरार हो रही है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पांचवें दिन यानी आज (8 नवंबर) फिर जमकर हंगामा हुआ। सदन में शुक्रवार को अनुच्छेद 370 बहाली प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर पक्ष और विपक्ष के सांसद एक दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान माननीय किसी रोड छाप गुंडे की तरह एक दूसरे से भिड़ते दिखे। इस दौरान सारी मर्यादा तार-तार होती रही। मार्शल ने इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला। इसका वीडियो भी आया है।

बता दें कि बीजेपी लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है। आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए गए। सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला ने पूरे विवाद को लेकर कहा 5 अगस्त 2019 को हुआ, वो हमें मंजूर नहीं। हमारे साथ बातचीत किए बिना ये किया गया। कुछ लोग कह रहे हैं हम वो मुद्दा भूल गए। हम धोखा देने वाले नहीं, बल्कि हम कानून जानने वाले लोग है। कैसे चीजें असेंबली के जरिए लाई जाए।

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि असेंबली से ऐसी आवाज आए कि केंद्र सरकार हमसे बात करने के लिए मजबूर हो जाए। वो आवाज हमने उठाई है और प्रस्ताव पास करवाया है। हम चुनाव के लिए वादे नहीं करते हैं। हम हवाई वादे नहीं करते हैं, हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं।

https://twitter.com/i/status/1854745152306520275

कल भी हुआ था हंगामा
वहीं गुरुवार को भी जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक थे, जबकि उनके सामने बीजेपी के विधायक थे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी. सत्ता पक्ष और विपक्षी बीजेपी के विधायकों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़ी और धक्कामुक्की की।

बता दें लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया था। बैनर पर लिखा था, ‘हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया और विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *