Breaking News

बड़ी खबर: बीजेपी विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आई ये वजह…

लेकर दो गुटों में भारी विवाद हो गया. देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. महिला-पुरुष लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोप है कि मंदिर की जमीन में मुस्लिमों ने अवैध अतिक्रमण कर बाउंड्री बना ली थी. इसके विरोध में हिंदू संगठन पिछले 3 दिनों से धरना पर बैठा था.

यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा महादेवन मंदिर परिसर का है. मंदिर परिसर पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर हिदू समर्थक धरने में बैठे थे. धरना स्थल पर बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल पहुंचे और समर्थकों को बाउंड्री तोड़ने के लिए उकसा दिया. विधायक का फरमान मिलते ही कार्यकर्ताओं ने बाउंड्री तोड़नी शुरू कर दी. कलेक्टर-एसपी विधायक प्रदीप पटेल से शांति बनाने की अपील की .लेकिन विधायक नहीं माने और दंगा करवा दिया.

बाउंड्री तोड़ने की खबर लगते ही मुस्लिम समाज की महिलाएं और पुरुष लामबंद हो गए. हिंदुओं ने मुस्लिमों की पराली में आग लगा दी. लाठी-डंडे से लैस होकर मुस्लिमों ने धावा बोल दिया. जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाला. लेकिन तब तक हालत बिगड़ चुके थे. दोनों गुटों से पत्थरबाजी शुरू हो गई और स्थिति बेकाबू हो गई.

अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि हाईकोर्ट से इस मामले में स्थगन आदेश मिला हुआ है. ऐसे में बाउंड्री गिराना नियमों के खिलाफ है. स्थिति को काबू में करने के लिए मऊगंज जिले के साथ ही रीवा से भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया है. पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर नजरबंद किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *