Breaking News

रायपुर के 4 ठिकानों पर आबकारी विभाग का छापा: शगुन फार्महाउस में मिली हरियाणा की शराब, 4 आरोपियों को भेजा गया जेल

रायपुर में आबकारी विभाग ने अवैध तरीके से शराब बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की है। हरियाणा की 97 लीटर शराब जब्त की गई है। रायपुर में शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान चार अलग-अलग मामलों में हरियाणा राज्य की शराब जब्त की है। अधिकारियों ने बताया इस मामले में 4 लोगों को जेल भेज दिया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शहर के फॉर्म हाउस और आरोपियों के घर से प्रीमियम ब्रांड की शराब जब्त की है।

रायपुर जिले के आबकारी विभाग ने अगल-अलग टीम बनाकर छापा मारा था। अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि VIP रोड के शगुन फॉर्म हाउस में छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान आरोपी परमानंद विश्वकर्मा के पास के कुल 55.28 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। इनमें हरियाणा से लाई गई शराब शामिल थी। आरोपी के पास से अलग-अलग ब्रांड की शराब जब्त की है। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

वीआईपी रोड के अलावा आबकारी विभाग के टीम ने शहर के अवंती विहार में रहने वाले राजकुमार निषाद उर्फ राजू कबाड़ी से ठिकानों पर छापा मारा। जिसके पास से 115 पाव मसाला और 35 पाव व्हिस्की जब्त की गई। इसी तरह जोरापुरा की रहने वाली काजल शर्मा के पास से 50 पाव देसी शराब जब्त की गई। खरोरा थाना के भटिया गांव में रहने वाले जगमोहन भारद्वाज से ठिकानों में छापा मारकर आबकारी अधिकारियों ने 16 पाव देशी, 5 बोतल बीयर जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *