भोपाल। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 05-05 ट्रिप के लिए निरस्त किया गया था जिसे अब 01-01 ट्रिप और निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को पूर्व में अधिसूचित 01 दिसंबर से 05 दिसंबर 2024 तक निरस्त किया गया था, जो आगामी 06 दिसंबर 2024 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को पूर्व में अधिसूचित 03 दिसंबर से 07 दिसंबर 2024 तक निरस्त किया गया था, जिसे आगामी 08 दिसंबर 2024 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।