Breaking News

रोहतक की शादी समारोह में US में बैठे गैंगस्टर ने करवाई अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत

हरियाणा के रोहतक में एक शादी समारोह में कुछ बदमाशों ने बारात में आए दो युवकों पर फायरिंग कर दी, जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. मृतक का नाम मंजीत अहलावत है, जो डिगल गांव का निवासी है. दूसरा घायल व्यक्ति मंदीप बलम गांव का निवासी है और इस हमले में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ बताया जा रहा है, जो अमेरिका में है. सूत्रों ने बताया कि मंजीत की हत्या में शादी समारोहका हाथ है, जो अमेरिका में रहकर दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.

दअरसल, झज्जर जिले के डिगल गांव से बारात आई थी. जब बारात भूमि गार्डन में पहुंच गई और सभी लोग शादी के उत्सव में शामिल हो गए, तो अचानक काले रंग की स्कॉर्पियो में कुछ बदमाश आए. मंजीत और मंदीप खाना खा रहे थे जब बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. मंजीत को लगभग आठ या दस गोली मार दी गई, जिससे वह मौके पर मर गया, जबकि मंदीप को पैर में गोली मार दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मौके पर पहुंचे डीएसपी वीरेंद्र सिंह और SHO प्रकाश चंद ने बताया कि गांव किलोई में एक लड़की की शादी हुई थी और बारात में आए दो युवकों पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है, जिसके परिणामस्वरूप मंजीत नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्हें बताया गया कि मंजीत अहलावत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रहा था और फिलहाल फाइनेंस में काम करता था. उनकी मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई.

हिमांशु भाऊ गैंग का इतिहास बहुत पुराना है. हिमांशु ने पहली बार गोहाना में हलवाई मातूराम की दुकान पर फायरिंग कर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने में नाम आया था. उसके बाद से भाऊ गैंग का नाम कई संगीन वारदातों में आया है, जिनमें वे खुद सामने आकर इसकी जिम्मेदारी लेते रहते हैं.

अब हिमांशु अमेरिका में रहकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कई राज्यों में अपना गैंग चलाता है, जिसमें काला खर्मपुर हिसार, नीरज फरीदपुर और सौरभ गिडोली गुरुग्राम प्रमुख सरगना हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये सभी गैंगस्टर अब अमेरिका में हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से युवा लोगों को अपनी गैंग में शामिल करके हरियाणा में हिंसा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *