Breaking News

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, बस्तर समते कई जिलों में बारिश की संभावना…

रायपुर. CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से आज थोड़ी राहत मिली है. राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए थे. 8 बजे के बाद धूप निकली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में आज से 22 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में नमी का आगमन हो रहा है. इसके चलते प्रदेश के बस्तर और मध्य जिलों में तापमान में वृद्धी हुई है. रायपुर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है. वहीं प्रदेश के उत्तरी भाग यानी सरगुजा संभाग में अब भी शीतलहर जारी है.

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
रायपुर28.611.8
बिलासपुर28.09.6
अंबिकापुर25.63.8
जगदलपुर29.029.5
दुर्ग29.48.2
गौरेला पेंड्रा मरवाही26.86.6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *