कानपुर. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुए बवाल और उसके बाद बुलडोजर कार्रवाई के कारण इलाके में तनाव बढ़ गया था. इसी संदर्भ में अब कानपुर में भी एक समान घटना हुई है, जहां पेंचबाग इलाके में दो शिव मंदिरों को कब्जा मुक्त कराया गया. ये मंदिर लगभग 35 साल पुराने थे, जिन पर कब्जा कर लिया गया था.
सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति ने इन मंदिरों के बारे में जानकारी प्राप्त की थी कि वहां अतिक्रमण हो चुका है. जब समिति के पदाधिकारियों ने जांच की तो यह सामने आया कि दोनों मंदिरों को बंद कर दिया गया था और उनके आसपास कब्जा कर लिया गया था. इसके बाद समिति ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से शिकायत की. पुलिस की मदद से इन मंदिरों से अतिक्रमण हटवाया गया और अब इनका जीर्णोद्वार कर पूजा-अर्चना के लिए तैयार किया जाएगा.
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पेंचबाग इलाके में एक और मंदिर है, जिसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में कई ऐसे मंदिर हैं, जिन पर कब्जा कर उन्हें बंद कर दिया गया है और अब प्रशासन भी इन मंदिरों को कब्जा मुक्त करने में सहयोग कर रहा है. समिति का यह अभियान लगातार चल रहा है और इससे पहले भी कई मंदिरों को कब्जा मुक्त कर पूजा शुरू करवाई गई है. अब ये प्रयास आगे भी जारी रहेंगे ताकि इन मंदिरों की रक्षा की जा सके.