Breaking News

पाकिस्तान को बड़ा झटकाः PAK के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोगाम पर US ने लगाया बैन, व्हाइट हाउस बोला- यह अमेरिका के लिए बड़ा खतरा

पाकिस्तान को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। US ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर बैन लगा दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर बैन लगा दिया है। इनमें जिनमें एयरोस्पेस और डिफेंस एजेंसी, नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स (NDC) भी शामिल है। इससे भारत को मात देने का सपना देखने वाले पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।

PAK के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोगाम पर बैन लगाने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से पाकिस्तान की क्षमता दक्षिण एशिया से बाहर अमेरिका तक हमला करने की हो जाएगी। व्हाइट हाउस के एक शीर्षक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ये गतिविधियां अमेरिका के लिए खतरा हो सकती है। ये बयान अमेरिका की ओर से चार पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद आया है।

अमेरिका के फैसले पर पाकिस्तान की भी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपाती बताया है. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अमेरिकी बैन से हमारी क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान होगा।

अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स समेत चार पाकिस्तानी कंपनियों पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से होने वाले खतरे के मद्देनजर अमेरिका ने चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है। एनडीसी के अलावा, तीन अन्य संस्थाएं ‘अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड’, ‘एफिलिएट्स इंटरनेशनल’ और ‘रॉकसाइड एंटरप्राइज’ हैं. ये तीनों कराची में स्थित हैं, जबकि एनडीसी इस्लामाबाद में है।

एनडीसी ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए सामग्री हासिल करने के वास्ते काम किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का आकलन है कि एनडीसी पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए जिम्मेदार है, जिसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। वहीं, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति के वास्ते एनडीसी के लिए काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *