वाराणसी. संसद में हुई धक्कामुक्की को लेकर RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने धक्का-मुक्की के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष को स्तर विहीन राजनीति ना करने की हिदायत दे डाली. संसद में जो हिंसा हुई वो राहुल के नेतृत्व में हुई. लेकिन इंडी गठबंधन को भुगतना पड़ रहा है. विपक्ष ने जो बोया है वो काटना पड़ रहा है.
वहीं अंबेडकर विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बाबा साहेब का हमेशा सम्मान किया है. बीजेपी ने संविधान दिवस भी मनाया. RSS देश के सम्मान के लिए काम करती है. बता दें कि राज्यसभा में बाबासाहेब आंबेडकर पर अमित शाह के दिए भाषण को लेकर पिछले दो दिन से कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में जुबानी जंग जारही है. गुरुवार को कांग्रेस समेत सबी विपक्ष ने संसद परिसर में अमित शाह के विरोध में रैली नुकाली. वहीं बीजेपी सांसदों ने अमित शाह के समर्थन में प्रदर्शन किया. इसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद एक दूसरे से भिड़ पड़े.
इसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी संसद परिसर में चोटिल हो गए. प्रताप सारंगी को सिर पर चोट लगी. उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया. सारंगी ने कहा कि मैं खड़ा था राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए. मैं भी गिर गया, जिससे मेरे सिर में चोट लग गई.