मध्य प्रदेश के श्योपुर में काम में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों पर एक्शन शुरू हो गया है. यहां के 46 पंचायतों के सचिवों पर 25500 रुपए का जुर्माना ठोका गया है.अगर ये समय पर जुर्माना नहीं भरते हैं तो इनके वेतन से राशि काटने के भी आदेश जारी हुए हैं. इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
श्योपुर की पंचायतों के सचिवों के खिलाफ कलेक्टर ने कड़ाई बरती है.यहां 46 पंचायतों के सचिवों ने काम में लापरवाही की तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन हुआ है. बताया जा रहा है कि इन सचिवों ने लोक सेवाओं के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण नहीं किया था.ऐसे में कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए 46 पंचायतों के सचिवों पर लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत 25500 रुपए का जुर्माना ठोका है.
जिन पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की गई है उनमें श्योपुर जनपद के 17, विजयपुर जनपद के 15 और कराहल जनपद के 15 ग्राम पंचायत के सचिव शामिल हैं. इन्हें 7 दिनों के अंदर 500 -500 रुपये के जुर्माना की राशि जमा करने के आदेश दिए गए हैं. 7 दिनों मे जुर्माना नहीं भरने पर सचिवों के वेतन से जुर्माने की राशि काटने के सख्त आदेश भी जनपद के सीईओ को कलेक्टर ने दिए है.
पंचायत सचिवों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई के बाद कलेक्टर ने सभी विभागों के जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए काम मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की चेतावनी भी दी है. कलेक्टर ने साफ़ कहा है कि काम में लापरवाही बरती तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.