टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी पुलिस टीम पर हमला हो गया। शराब माफिया बदमाश व हमलावरों ने टीम पर पत्थर फेंके फिर डंडों से पिटाई भी की। इतना ही नहीं बल्कि एक आरोपी ने तो एसआई की सर्विस रिवॉल्वर और कारतूस भी छीन ली। इस हमले में एसआई समेत चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टीम किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी।
टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बीरऊ गांव में अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस मामले में उपनिरीक्षक (SI) विजय सिंह और पुलिस टीम के अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम जब अवैध शराब कारोबारी के घर पहुंची तो आरोपी संतोष यादव रिंकू यादव के साथ आधा दर्जन अन्य लोगों ने हथियारों से लैस होकर आबकारी टीम पर धावा बोल दिया।
जब तक आबकारी विभाग के सदस्य कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपियों ने आबकारी टीम को अपने शिकंजे में ले लिया तथा जमकर मारपीट कर दी। साथ ही उपनिरीक्षक विजय सिंह चंदेल की सर्विस रिवॉल्वर कारतूस सहित छीन ली। हमले में उपनिरीक्षक विजय सिंह चंदेल व आरक्षक प्रहलाद विश्वकर्मा को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दो अन्य आरक्षक भी चोटिल बताए जा रहे हैं।