पटना: Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें प्रशांत किशोर द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पर लगाए गए आरोप का साक्ष्य देने को कहा गया है. इसके साथ ही बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को वीडियो क्लिप भी भेजा है.
जिसमें प्रशांत किशोर ने बीपीएससी पर नौकरियों को एक से डेढ़ करोड़ में बेचने और हजार करोड़ से अधिक रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर द्वारा पीटी परीक्षा साक्ष्य नहीं देने पर बीपीएससी आईटी अधिनियम सहित अन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करेगी.
इधर बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा करवाने को लेकर दायर याचिका को हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, इस मामले में पीके को 7 दिन के अंदर जवाब देना है, नहीं तो बीपीएससी कार्रवाई करेगी.