Breaking News

रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में सोनिया-राहुल गांधी जाएंगे या नहीं? कांग्रेस ने कहा- निमंत्रण तो मिला पर…

नई दिल्‍ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसके वरिष्ठ नेतागण मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला वह ‘उचित समय’ पर करेगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गांधी और खरगे को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है. उचित समय पर फैसला किया जाएगा और उचित समय पर जानकारी दी जाएगी.’’ दरअसल, राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक संगठनों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. ज्‍यादातर बड़े नेताओं का इवेंट में आने को लेकर रुख स्‍पष्‍ट नहीं है.

उधर, कांग्रेस की केरल इकाई इस बात को लेकर असंमजस की स्थिति में है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए मिले निमंत्रण को लेकर पार्टी नेतृत्व क्या रुख अपनाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद के. मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई ने राष्ट्रीय नेतृत्व से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग नहीं लेने का आग्रह किया है.

हालांकि, केपीसीसी प्रमुख के. सुधाकरन ने कहा कि उन्हें राज्य इकाई द्वारा इस मामले पर राष्ट्रीय नेतृत्व को अपना रुख बताने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेताओं के समारोह में भाग लेने के खिलाफ राज्य में मुस्लिम समूहों के बढ़ते दबाव के बीच मुरलीधरन ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर राज्य इकाई के रुख से एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को अवगत करा दिया गया है.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *