रायबरेली। जिले भदोखर थाना क्षेत्र के सुलखियापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर भाजपा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव, उनके बेटे, दो अन्य नामजद व्यक्तियों और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पीड़ित डॉ. कमलेश चन्द्र चौधरी की तहरीर पर की गई है।
14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
डॉ. कमलेश चन्द्र चौधरी, पुत्र हनुमान प्रसाद चौधरी, मूल निवासी किला बाजार, थाना कोतवाली नगर, वर्तमान में प्रकाश नगर, कैनाल रोड, रॉयल अपार्टमेंट के पास रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में सुलखियापुर में एक जमीन खरीदी थी, जिस पर बाउंड्रीवाल बनाई गई है। आरोप है कि अनीता श्रीवास्तव, पत्नी कुलदीप श्रीवास्तव, उनका बेटा, निवासी सी-99, इंदिरा नगर, थाना कोतवाली, अजय यादव और विजय यादव, पुत्रगण छोटेलाल, निवासी कलशहा, थाना भदोखर, लगातार जमीन खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं।
गाली-गलौज और धमकी दी
पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षी धमकी दे रहे हैं कि यदि जमीन नहीं बेची गई तो बाउंड्रीवाल गिराकर कब्जा कर लिया जाएगा। 20 जुलाई को दोपहर में ये लोग 10 अज्ञात व्यक्तियों के साथ ट्रैक्टर लेकर जमीन पर पहुंचे। सूचना पर पीड़ित मौके पर पहुंचे, जहां विपक्षियों ने धमकी दी कि जमीन बेच दो, वरना कब्जा कर लिया जाएगा। सूचना पर पहुंची पुलिस के जाने के बाद भी गाली-गलौज और धमकी दी गई। भदोखर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक जिब्राइल ने बताया कि अनीता श्रीवास्तव, उनके बेटे, अजय यादव, विजय यादव और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter