छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के कलाकेन्द्र मैदान के सामने युवतियों के दो गैंग में जमकर फाइटिंग हुई. अब उनकी फाइटिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फाइटिंग के दौरान युवतियों ने एक-दूसरे के बाल खींचते हुए जमीन पर पर भी गिराया. हालांकि कुछ लड़के बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन लड़कियों ने उनकी एक न सुनीं. अंत में कुछ अन्य लोगों ने उन्हें अलग किया, इसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि ये लड़ाई किस वजह से हुई ये स्पष्ट नहीं हो सका है.