Breaking News

मुख्यमंत्री साय ने कहा- राम वन पथ गमन की खुलेगी फाइल, जहां गड़बड़ी हुई उन सभी की फाइल खुलेगी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर भूपेश सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में घेरा है। उन्होंने कहा, पूर्ववर्ती सरकार ने राम वन गमन पथ सहित कई योजनाओं में बड़ा भ्रष्टाचार किया है। उन सभी मामलों की फाइल खुलेगी और जांच शुरू होगी, इसके लिए कमेटी बैठाई जाएगी।
सुकमा रवाना होने से पहले सीएम ने हैलीपेड पर मीडिया से चर्चा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा, पिछली कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं की आस्था के केंद्र प्रभु राम के लिए बनाए वन गमन पथ योजना सहित कई दूसरी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है, इसकी जांच होगी। जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा था कि प्रदेश में राम के नाम पर बड़ा भ्रष्ट्राचार कांग्रेस शासन काल में हुआ है। उन्होंने राम वन गमन पथ सहित उन सभी मामलों की जांच कराने की मांग की थी। शिकायत पर पर्यटन विभाग से मांगी जानकारी राम वन गमन पथ योजना के अंतर्गत निर्माण कार्याें की गुणवत्ता, निर्माण किए गए भवनाें और अन्य स्ट्रक्चर की जांच कराने के लिए मिली शिकायतों के संबंध में मुख्यमंत्री के ओएसडी ने पर्यटन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले में कार्रवाई कर जानकारी मांगी है। मामले में राकेश चौबे हमर संगवारी ने इसकी शिकायत की है। शिकायत के संबंध में पर्यटन विभाग के ओएसडी ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के एमडी को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्रवाई कर विभाग को अवगत कराने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *