झारखंड में उठा-पटक के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता चंपई सोरेन ने 12वें सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. चंपई को 10 दिन के भीतर बहुमत साबित करना होगा. राज्यपाल के न्योते से पहले भी चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. चंपई सोरेन का दावा है कि, उनके साथ 47 विधायकों का समर्थन है. विधायक दल का नेता मनोनीत होने के बाद उन्होंने आदिवासी और गरीबों के हक में लड़ाई जारी रखने की बात कही.
बता दें कि, चंपई सोरेन के साथ 2 डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. जिन दो विधायकों को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है. विधायक कांग्रेस आलमगीर आलम और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता ने भी राजभवन में पहुंचकर शपथ ली है. जानकारी के अनुसार, चंपई सरकार को 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में अपनी बहुमत साबित करनी होगी.
विधायकों को ले जाया जाएगा हैदराबाद
हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद सभी विधायकों की सहमति से चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ले ली है. अब जानकारी ये आ रही है कि, सभी 47 विधायकों को चार्टेड प्लेन से हैदराबाद ले जाया जाएगा. JMM, कांग्रेस, और आरजेडी के विधायकों के टूटने के डर से सभी को शिफ्ट किया जा रहा है.