टांडा। जिला टांडा उड़मुड़ के गांव खुड़ा के रेलवे फाटक के नजदीक आज सुबह हुए बम धमाके से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद से लोगों में भय पैदा हो गया है. धमाके की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, इस बम धमाके की तेज आवाज सुन आसपास रहने वाले लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. अचानक हुए धमाके से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
पुलिस के मुताबिक, जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर गांव पल्ला चका 71 नंबर फाटक नजदीक यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे घटी है. इस समय गेट मैन सोनू की ड्यूटी थी वह धमके से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा हैं. जांच के दौरान यह बात सामने आई है की वहां कुछ पत्र में पोटाश था, जिसके कारण यह धमाका हुआ है. फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. इस हादसे के कारण रेलवे की तरफ से जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है.