Breaking News

Delhi Capitals की बढ़ी मुश्किलें! Rishabh Pant को NCA से अब तक नहीं मिला Green Signal, IPL 2024 में खेलने पर गहराया सस्पेंस

IPL 2024: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी एक खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत को भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई से फिटनेस टेस्ट पास होने का सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिला है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंत को पांच मार्च को एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ हैं. मीडिया की माने तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के एक्सपर्ट पंत को मैच फिट नहीं मान रहे है. इसका ये मतलब है कि एनसीए के अनुसार पंत मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं. वहीं उनकी टीम ने भी अब तक उनका नाम अपने स्क्वाड (Delhi Capitals Squad 2024) में शामिल नहीं किया है. ऐसे में पंत के आईपीएल 2024 में खेलने पर सस्पेंस गहरा गया है.

बीते साल पंत का हुआ था कार एक्सीडेंट
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत पिछले सीजन नहीं खेले थे क्योंकि बीते 30 दिसंबर 2023 को उनका कार एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें लिगामेंट इंजुरी हुई थी. इसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी और इसी कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. आईपीएल 2024 में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन पंत के फैंस को झटका लगता दिख रहा है. हालांकि टीम मैनेजमेंट बीसीसीआई से पंत को एक्स्ट्रा प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकती है. ऐसे अब देखना ये है कि पंत के फैंस उन्हें आईपीएल 2024 में खेलते हुए देख सकेंगे या एक बार फिर उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *