नई दिल्ली. देश के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया है कि फिलहाल देश में टोल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अभी टोल की दरों को रिवाइज नहीं किया जाएगा. मंत्रालय ने इसके लिए इलेक्शन कमीशन का हवाला दिया है यानी चुनाव तक टोल की पुरानी दरें ही बनी रहेंगी.
इससे पहले खबर आ रही थी कि देश में 1 अप्रैल से कई जगह टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी. लखनऊ व आसपास तो टोल की दरों में 5 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान भी हो चुका था.
ECI ने NHAI से कही थी ये बात
भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से कहा था कि वह राजमार्गों पर नयी टोल दरों को लोकसभा चुनाव के बाद लागू करे. आमतौर पर देश के ज्यादातर टोल राजमार्गों पर दरों को 1 अप्रैल से बढ़ाया जाता है, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि नयी दरें लोकसभा चुनाव के बाद ही लागू होनी चाहिए. पीटीआई-भाषा को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, ईसीआई ने एनएचएआई से टोल शुल्क वृद्धि को टालने के लिए कहा है. ईसीआई ने इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के एक पत्र के जवाब में यह बात कही.
19 अप्रैल से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव
गौरतलब है कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और 1 जून तक चलेंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.