Breaking News

आपका बेटा रेप केस में फंस गया…’, आवाज बदलकर साइबर ठगों ने दिया झांसा, पिता से ऐंठे लाखों रुपए

अनूपपुर। यदि आपके पास भी कॉल आता है कि आपका बेटा रेप के केस में फंस गया है, पैसों का लेनदेन कर मामले को शार्ट आउट कर लो, तो आप सावधान हो जाएं। यह कोई और नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज बदल कर साइबर ठगी करने वाले लोग है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज बदलकर साइबर ठगों ने पुलिस बनकर एक पिता को उसके बेटे के फर्जी रेप के मामले में फंस जाने से बचाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली। वहीं साइबर ठग का शिकार हुए पिता ने मामले की शिकायत जैतहरी थाने में की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जैतहरी के वार्ड नंबर 8 निवासी पीड़ित कमलेश कुमार ताम्रकार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर आ कर आज साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को दो अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर बोला गया कि आपके बेटे अबिन ताम्रकार को रेप केस में पकड़ लिया गया है। आपका बेटा पुलिस रिमांड में है। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे का फर्जी आवाज सुनाया गया, जिसमें मेरा बेटा बार-बार बोल रहा था कि पापा मुझे बचा लो। शिकायत में फरियादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि हम आपके बेटे को जेल जाने से बचा लेंगे। इस प्रकार से धोखाधड़ी करते हुए यूपीआई से 3 लाख 60 हजार रूपए की धोखाधड़ी की गई।

हालांकि बाद में जब कमलेश को इस बात की जानकारी हुई कि उसका बेटा किसी रेप केस में नहीं फंसा है, बल्कि साइबर ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज बदलकर उसके साथ ठगी की है। जिसके बाद उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि थाना प्रभारी को FIR दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही जिन अकाउंट में पैसे लिए गए थे उन अकाउंट को होल्ड कर दिया गया। मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *