नायब तहसीलदार से मारपीट प्रकरण में बड़ा एक्शन, कोटा थाना प्रभारी हटाए गए

नायब तहसीलदार से मारपीट के मामले में बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कोटा थाने के थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को पद से हटा दिया है। उनका थाना प्रभार वापस लेते हुए उन्हें लाइन अटैच कर रक्षित केंद्र भेज दिया गया है। इस संबंध में बिलासपुर एसएसपी कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। उनकी जगह नरेश चौहान को कोटा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

बताया गया है कि तोप सिंह नवरंग पूर्व से ही एक विवादित पुलिस अधिकारी रहे हैं। इससे पहले वे सरकंडा थाने में पदस्थ थे, जहां नवंबर माह में उन पर बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर भाई के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप लगे थे। इस घटना से जुड़े वीडियो और ऑडियो भी सामने आए थे, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया था।

घटना के बाद छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था। इसके चलते आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने उन्हें लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे। बाद में उन्हें जांजगीर-चांपा जिले में पदस्थ किया गया था।

हालांकि, जांच के बाद पुलिस विभाग ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी और इसके बाद उन्हें दोबारा बिलासपुर बुला लिया गया। करीब आठ महीने पहले उन्हें कोटा थाने का प्रभारी बनाया गया था, लेकिन एक बार फिर विवाद से जुड़े रहने के कारण अब उन्हें हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है।

पुलिस विभाग की इस कार्रवाई को प्रशासनिक सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही यह संदेश भी दिया गया है कि किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता और विवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Check Also

MP News: स्लीपर कोच बसों पर रोक के विरोध में उतरे टूरिस्ट ऑपरेटर, 100 से अधिक बसें खड़ी कर जताया आक्रोश

MP News: आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से नाराज टूरिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *