T20 World Cup News: बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने के लिए मना कर दिया था. इसके लिए आईसीसी से शिकायत की थी लेकिन आईसीसी ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने कहा कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आता तो उसके अंक काटे जाएंगे. यह विवाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद शुरू हुआ था.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
IPL की टीम केकेआर ने भारत में तेजी से बढ़ रहे विवाद के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को हटा दिया. हालांकि इस कार्रवाई के लिए बीसीसीआई ने भी केकेआर को कहा था. बीसीसीआई ने यह फैसला घरेलू विवाद के चलते लिया. क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या और उन पर अत्याचार को लेकर भारत के लोगों में काफी गुस्सा है, इसी बीच केकेआर ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को 9 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद लिया. जिसके बाद लोगों का गुग्सा और बढ़ गया. जब बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया गया तो बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप भारत में न खेलने की धमकी दी.
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को आईसीसी ने साफ कहा कि सुरक्षा कारणों से भारत से बाहर मैच खेलने का अनुरोध स्वीकार्य किया जाता है. इसके साथ ही आईसीसी ने बीबीसी से कहा कि टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना ही होगा. नहीं तो उसको अंक गंवाने पड़ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, बीसीबी को आईसीसी के अनुरोध अस्वीकार करने की जानकारी नहीं दी गई है.
7 फरवरी से शुरू हो रहा टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप भारत में 7 फरवरी 2026 से शुरू हो रहा है. वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने बहिष्कार की धमकी दे डाली. आईसीसी को पत्र लिखकर बीसीबी ने कहा कि वह भारत आकर मैच नहीं खेलेगा. भारत की जगह श्रीलंका में मैच को शिफ्ट किया जाए. बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देते हुए शिफ्ट करने की मांग उठाई. इसके साथ ही बांग्लादेश ने गुस्से में आकर आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी थी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter