भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लाइव लोकेशन की जानकारी चार घंटे पहले उपलब्ध कराई जाएगी. इसका सीधा फायदा रोजाना यात्रा कर रहे 60 हजार से ज्यादा यात्रियों को होगा. नए नियम लागू होने के बाद यात्रियों को पहले से ही ट्रेन का समय और प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
130 ट्रेनों की लाइव जानकारी चार घंटे पहले मिलेगी
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने का सिस्टम बदल गया है. स्टेशन पर रोजाना करीब 60 हजार से ज्यादा यात्रा कर रहे यात्रियों को अब 130 ट्रेनों की लाइव जानकारी चार घंटे पहले ही मिल जाएगी. बता दें कि रेलवे ने ऑटोमैटिक पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (APIS) को नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) से लिंक कर दिया है. इससे ट्रेन कहां है, किस प्लेटफॉर्म पर, कितनी समय आएगी और अपने निर्धारित समय से कितनी लेट है? सभी के बारे में पता चल जाएगा. इसकी जानकारी स्टेशन में लगे 15 डिस्प्ले बोर्ड डिजिटल स्क्रीन और घोषणा प्रणाली पर अपने आप अपडेट हो जाएगी.
यात्री गलत जानकारी से बचेंगे
पहले यात्रियों को ट्रेनों की समय और प्लेटफॉर्म के बारे में कन्फर्म जानकारी नहीं मिल पाती थी. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में कभी-कभार जल्दी बाजी के चक्कर में भगदड़ मचने की संभावना भी बढ़ जाती थी. नए नियम लागू होने के बाद अब मैनुअल अपडेट खत्म होने से यात्रियों को गलत जानकारी नहीं मिलेगी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter