CG News: राजधाना रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के 7वें दिन पुलिस कमिश्नर ने नशे के खिलाफ सख्त आदेश जारी कर दिया. गुरुवार को कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने गोगो स्मोकिंग कोन (गोगो पेपर), रोलिंग पेपर और परफेक्ट रोल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया.
रायपुर में रोलिंग पेपर, गोगो स्मोकिंग कोन समेत इन चीजों पर बैन
इन सभी का इस्तेमाल सूखे नशे जैसे- चरस और गांजा के सेवन में होता है. रायपुर शहर में कुछ सालों से इनका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है, क्योंकि यह आसानी से पान दुकानों, किराना दुकानों और चाय ठेलों में उपलब्ध है. यह नशा करने का आसान तरीका भी है.
पुलिस अधिकारी यह मान रहे हैं कि शहर में बढ़ते अपराध की एक सबसे बड़ी वजह सूखा नशा है. इसलिए कमिश्नर का सबसे पहला फोकस नशे पर अंकुश लगाना है. राज्य शासन ने 23 जनवरी को रायपुर में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति की है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter