CG News: खैरागढ़ में विधायक के भाई की दबंगई के मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित बोला- न्याय न मिला तो धरने पर बैठूंगा

CG News: खैरागढ़ से विधायक यशोदा वर्मा के भाई समय लाल वर्मा पर लगे गंभीर आरोप अब तूल पकड़ने लगे हैं. इस मामले में मुस्लिम समाज भी एकजुट नज़र आ रहा है. मामला एक कार सौदे से जुड़े विवाद का है, जहाँ गाड़ी के नाम ट्रांसफर को लेकर डेढ़ साल से तनातनी चल रही थी. इसी विवाद के बाद यासीन मेमन ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें जान से मारने और गाली-गलौज की धमकियां मिल रही हैं. इस धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.

शिकायम दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं
मामले में शिकायत दर्ज होने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की प्रशासन की यह चुप्पी आम लोगों में कई सवाल खड़े कर रही है. यासीन मेमन का साफ कहना है कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो वे धरने पर बैठेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.

वहीं मस्जिद अध्यक्ष अरशद हुसैन का कहना है कि उन्होंने ही यासीन के माध्यम से विधायक के भाई की कार खरीदी थी. लेकिन नाम ट्रांसफर के मामले में लगातार टालमटोल होती रही. अब विवाद गहराने के बाद यासीन को धमकी तक दी जा रही है. पुलिस को चाहिए कि वह तत्काल समय लाल वर्मा पर कार्यवाही करे. आखिर कानून सिर्फ रसूखदारों के लिए है या आम नागरिक को भी न्याय मिलेगा.

Check Also

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 24वीं किस्त के पैसे आए या नहीं? कैसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

Mahtari Vandan Yojana 24rd Installment: छत्तीसगढ़ की 68.47 लाख महतारियों का इंतजार खत्म हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *