chhattisgarh monsoon news: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, अगले 3 दिन और बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी

chhattisgarh mausam samachar: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन की स्थिति बनने को लेकर चेतावनी दी है. हालांकि, 10 अक्टूबर से उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश और गर्जन की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है.

बीते 24 घंटे में इन जगहों पर हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया.

मुख्य वर्षा वाले स्थानों में डभरा, पुसौर और छाल में 5 सेमी, जबकि चांपा, पामगढ़, लोरमी, चंद्रपुर और बम्हनीडीह में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई. अन्य स्थानों जैसे दुर्गकोंदल, बिल्हा, जैजैपुर, खरसिया और पिथौरा में 2 सेमी तक वर्षा रिकॉर्ड हुई.

रायपुर में बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर में आज आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर का अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहने की उम्मीद है.

Check Also

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 24वीं किस्त के पैसे आए या नहीं? कैसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

Mahtari Vandan Yojana 24rd Installment: छत्तीसगढ़ की 68.47 लाख महतारियों का इंतजार खत्म हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *