‘घर में क्लेश या पति-पत्नी में झगड़े…’, BJP सांसद ने संसद में बताए ‘राम-नाम’ के फायदे

Ajay Bhatt Statement: संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा के नाम बदलने पर विपक्ष ने विरोध किया. इसको लेकर चर्चा हो रही रही थी. इसी दौरान नैनीताल-उधमपुर से सांसद अजय भट्ट ने भी मनरेगा पर अपनी बात रखी. लेकिन उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा कहा कि पूरे सोशल मीडिया पर सासंद वायरल हो रहे हैं. यहां जानें क्या-कुछ कहा?

सांसद अजय भट्ट ने संसद में चर्चा के दौरान मनरेगा के नए नाम का फुल फॉर्म बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा “ये जो आज नाम बदलने की बात आई है. नाम बदलने का तो कोई सवाल ही नही है. ये तो समझने की बात है कि राम, हे राम, श्री राम, जय राम, जय-जय राम ये 9 शब्दों का सिद्ध मंत्र है.

हर समस्या का एक समाधान
सांसद ने कहा कि राम का सिद्ध मंत्र है, जिसको जपने से हर एक काम सफल हो जाता है. इसलिए इसको जपते रहना चाहिए. उन्होंने सिर्फ राम-नाम के फायदे ही नहीं गिनाए. बल्कि उन्होंने कहा, “लड़की की शादी नहीं हो रही हो. नौकरी नहीं लग रही हो, घर में कलेश हो, पति-पत्नी में नहीं बन रही हो, रिश्ता बिगड़ गया हो, लड़का बिगड़ गया हो या फिर अगर दूध नहीं दे रही हो तो आप श्री राम-जय राम, जय जय राम कर दीजिए. काम निकल जाएगा.

बगल में बैठे सांसदों ने भी लगाए ठहाके
इस दौरान बगल में बैठे सांसदों ने खूब ठहाके लगाए. किसी की हंसी नहीं रुक रही थी. खुद सांसद जी ने हंसते हुए राम-नाम के फायदे गिनाए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कई लोग सांसद पर कई तरह के कमेंट कर रहे और सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.

मनरेगा का नाम बदलने पर उठा था विरोध
बता दें, संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा के नाम बदलने पर विरोध हो रहा है. इसको लेकर बीते कई दिनों से संसद में लंबी बहस हो रही है. इस दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि इस मंत्र को महात्मा गांधी ने अपनाया था. उनका सम्मान पहले की तरह किया जा रहा है. अगर राम का नाम योजना में आ गया तो कांग्रेस को चिढ़ क्यों हो रही है?

Check Also

MP News: स्लीपर कोच बसों पर रोक के विरोध में उतरे टूरिस्ट ऑपरेटर, 100 से अधिक बसें खड़ी कर जताया आक्रोश

MP News: आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से नाराज टूरिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *