मुलुगु. नक्सल संगठन को फिर बड़ा झटका लगने वाला है. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में बड़े कैडर के नक्सली लीडर आजाद समेत 8 नक्सलियों ने हथियार डालने वाले हैं. बताया जा रहा है कि एएसआर ज़िले के चिंतूर और वीआर पुरम, भद्राद्री कोठागुडेम ज़िले के चरला और वेंकटपुरम जैसे सीमावर्ती इलाकों में आजाद का प्रभाव काफी मजबूत रहा है.
जानकारी के अनुसार, एजेंसी क्षेत्रों में माओवादियों के शीर्ष नेताओं में शामिल आज़ाद शनिवार को मुलुगु जिला पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करेंगे. इस दौरान उनके साथ अन्य माओवादी मुख्याधारा में शामिल होंगे. (बीकेएएसआर, जिला सचिव) आज़ाद उर्फ कोयाडा सम्बय्या उर्फ गोपन्ना, विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्य और तेलंगाना राज्य समिति सदस्य के रूप में लंबे समय से सक्रिय था. आजाद कई वर्षों से दोनों जिलों के एजेंसी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पद पर रहा है. साथ ही माओवादी गतिविधियों का संचालन करता रहा है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter