बीकानेर। बीकानेर जिले के कालवास गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां बुधवार को धनपत बावरी ने पहले अपनी पत्नी जीतो देवी (55) की हत्या की, उसके बाद खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर से तेज बदबू आने पर घटना का खुलासा हुआ। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आंगन में महिला का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला, जबकि धनपत बावरी दूसरे कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला का शव एक-दो दिन पुराना है। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार धनपत बावरी अपनी पत्नी के साथ कालवास में रहता था। उसके दो बेटे हैं, जिनमें एक खारी गांव में और दूसरा खेत में ढाणी बनाकर रहता है। बताया जा रहा है कि धनपत को पत्नी के चरित्र पर शक था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होते थे। आशंका है कि इसी शक के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला घरेलू विवाद के चलते हत्या के बाद आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter