CG Rajyotsav: छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम मोदी सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे और ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से हंसी-मजाक की.
सत्य साईं हॉस्पिटल वही अस्पताल है, जिसने ‘दिल’ की सेवा को अपनी पहचान बना लिया. यहां न कोई कैश काउंटर है, न फीस की पर्चियां दी जाती हैं. अस्पताल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter