रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक हलकों में बड़ी हलचल मच गई है। राज्य सरकार ने 10 से अधिक IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है, जिससे कई जिलों की कमान बदली है और कई विभागों की दिशा भी।



यह फेरबदल न सिर्फ जिलों के प्रशासन को नया नेतृत्व देगा, बल्कि राज्य की प्रगति योजनाओं को भी नई गति देने वाला माना जा रहा है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter