भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को साल 2025 ने जाते-जाते जीवनभर की खुशियां दे दिया है. दरअसल, स्टार ऑलराउंडर की पत्नी मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) ने बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है.
शार्दुल ठाकुर ने पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी
बता दें कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ बेटे के आने की खुशखबरी शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “माता-पिता के दिल में छिपा हुआ, खामोशी, विश्वास और अनंत प्यार से सुरक्षित. हमारा छोटा सा राज आ गया है. स्वागत है, हमारे प्यारे बेटे. वह सपना जिसे हमने 9 खूबसूरत महीनों तक चुपचाप प्यार से रखा था.”
दरअसल, इस कपल ने 9 महीने तक प्रेग्नेंसी को ‘सीक्रेट’ रखा था. मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) की प्रेग्नेंसी को लेकर न तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) न ही उनकी पत्नी ने कोई पोस्ट शेयर किया था. इस कपल ने सीधे अपने बच्चे के जन्म की जानकारी फैंस को दिया है. ऐसे में ये एक सरप्राइज से कम नहीं है.
बता दें कि नवंबर 2021 को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) ने सगाई किया था और और 28 फरवरी 2023 को ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था. कोल्हापुर की रहने वाली मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) पेशे से एक बेकर हैं. ये कपल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानता है.
मुंबई इंडियंस में शार्दुल ठाकुर की हुई वापसी
साल 2026 में होने वाले आईपीएल 2026 (IPL 2026) में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अब तक 105 आईपीएल मैचों में 107 विकेट लिए हैं. शार्दुल ने साल 2017 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच, 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter