दीपावली से पहले 3 गुना तक महंगा हुआ फ्लाइट्स का किराया, 16,500 रुपये की हुई कोलकाता की फ्लाइट

Diwali Flight Rates: इस साल 20 अक्टूबर को दीपावली है, लेकिन उससे पहले ही फ्लाइट्स का किराया आसमान छूने लगा है. इस हफ्ते इंदौर से देश भर में चलने वाली घरेलू फ्लाइट के फेयर काफी इजाफा हुआ है. 17 अक्टूबर को त्योहारों से पहले आखिरी वर्किंग डे है, जिस कारण से इस दिन फ्लाइट का रेट सबसे ज्यादा है.

तीन गुना तक महंगा हुआ फ्लाइट का किराया
धनतेरस से एक दिन पहले यानी 17 अक्टूबर को घरेलू उड़ानों में से कोलकाता की फ्लाइट का सबसे ज्यादा रेट 16 हजार 500 रुपये है. इसके अलावा इंदौर से मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई सहित अन्य सभी घरेलू फ्लाइट के फेयर में काफी हाई हाे गए हैं. यह फेयर कई फ्लाइट में तीन गुना तक हो गया है. वहीं बात करें इंटरनेशनल फ्लाइट की तो इंदौर से शारजाह तक जाने वाली फ्लाइट का किराया 20 हजार 500 रुपये तक पहुंच गया है.

बसों में 45 प्रतिशत तक यात्री बढ़े
वीडियो कोच बसों में भी त्योहार पर किराया दो गुना से भी ज्यादा हाे गया है. वीडियो कोच बसों में यात्री दबाव 45 प्रतिशत तक बढ़ गया है. बसों में यात्रियों का सबसे ज्यादा दबाव पुणे, मुंबई रूट पर है. वहीं इंदौर से मुंबई, पुणे सहित अन्य रूट की बसों में किराया दोगुना से भी ज्यादा तक बढ़ गया है. सबसे ज्यादा दबाव 17 अक्टूबर को देखने को मिल रहा है. ज्यादा किराया होने पर कई वीडियो कोच बसों की शिकायतें भी परिवहन विभाग तक पहुंच रही हैं.

ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग
फ्लाइट और बसों के अलावा इस हफ्ते अधिकांश ट्रेनों में भी वेटिंग है. कई ट्रेन में रिग्रेट की स्थिति बन गई है. इंदौर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता सहित अन्य रूट की ट्रेनों में वेटिंग है. वहीं इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस और नर्मदा एक्सप्रेस सहित ज्यादातर ट्रेनों में 18 अक्टूबर को रिग्रेट पोजीशन है. त्योहारों के सीजन में ट्रेनों से की दिक्कत को देखते हुए राजनेताओं ने त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों की मांग भी रखी है. लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पश्चिम रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा और जबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है.

Check Also

Delhi Airport: 100 से अधिक उड़ानों में देरी, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई तकनीकी समस्या

Delhi Airport ATC Issue: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर शुक्रवार एयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *