मध्य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में अब होगा भागवद् गीता पाठ, रामचरितमानस के बाद नया निर्देश जारी

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस के सभी प्रशिक्षण केंद्रों को निर्देश जारी कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कांस्टेबलों के लिए भागवद् गीता पाठ शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल इन केंद्रों पर रामचरितमानस का पाठ और शिक्षा दी जाती है. पुलिस प्रशिक्षण शाखा ने अब अपने सभी केंद्रों को रंगरूटों के लिए भागवद् गीता पाठ सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इससे उन्हें धार्मिक जीवन जीने में मदद मिलेगी. इससे जीवन में नैतिकता और मर्यादा बढ़ेगी.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश
भागवद् गीता पाठ का निर्देश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने राज्य के सभी आठों प्रशिक्षण विद्यालयों के अधीक्षकों को जारी किए हैं. इन प्रशिक्षण केंद्रों में लगभग 4,000 युवक-युवतियां जुलाई से 9 महीने का कांस्टेबल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. राजा बाबू सिंह ने बीते जुलाई में प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करते हुए इन संस्थानों में रामचरितमानस का पाठ करने का निर्देश दिया था और कहा था कि रामचरितमानस के पाठ से जीवन मर्यादित होता है. उन्‍होंने ये भी कहा था कि कांस्‍टेबलों में अनुशासन आएगा. उनका कहना था कि रामचरितमानस में भगवान राम के गुणों और उनके 14 साल के वनवास का वर्णन है.

राजा बाबू सिंह इससे पहले 2019 में ग्वालियर रेंज में कार्यरत रहते हुए जेलों में कैदियों को भागवद् गीता की प्रतियां वितरित की थीं और इसे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया था. अब इस नए निर्देश के तहत लगभग चार हजार प्रशिक्षु कांस्टेबलों को रोजाना गीता का पाठ कराया जाएगा ताकि वे न केवल एक अच्छे पुलिसकर्मी बनें बल्कि एक बेहतर और नैतिक जीवन भी जी सकें.

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *