बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर (Nimrat Kaur) के पिता भूपेंद्र सिंह (Bhupender Singh) की आज पुण्यतिथि है. अपने पिता की पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई यादगार फोटो शेयर किया है. निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने अपने इस पोस्ट के साथ लिखा कि उन्हें मेजर भूपेंद्र की बेटी कहलाने पर गर्व महसूस होता है.
निमरत कौर का पोस्ट
बता दें कि निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता डेथ एनिवर्सरी पर कुछ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘पापा को देश की सेवा करते हुए हमें छोड़कर गए हुए आज पूरे 32 साल हो गए हैं. वह धरती के सच्चे सपूत, बहुत अच्छे पति और पिता, और सबसे ऊपर एक बहुत बहादुर सैनिक थे.’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘वे आखिरी पल तक किसी से नहीं डरे, यहां तक कि मौत से भी नहीं. भारतीय सेना और प्रशासन का हमेशा शुक्रिया, जिन्होंने पापा का नाम अमर कर दिया. उनका जन्म गंगानगर में हुआ था और उन्होंने कश्मीर घाटी में आखिरी सांस ली थी. उनका बलिदान, हिम्मत, अच्छे मूल्य और मजबूत इरादा हमेशा उनके साथी सैनिकों और हम सबकी यादों में जिंदा रहेगा.’
पिता की बेटी कहलाने पर करती हैं खुद पर गर्व
बता दें कि निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने आगे बताया कि वह किसी भी चीज से ज्यादा मेजर भूपेंद्र कौर की बेटी कहलाने पर खुद पर गर्व महसूस करती हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आज हम पापा को बहुत याद कर रहे हैं और उन सभी सैनिकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने युद्ध में अपनी जान दी. मेजर भूपेंद्र की बेटी कहलाने पर हमें बहुत गर्व है.’
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter